Thursday, May 31, 2012

जनरल बिक्रम सिंह ने सेना प्रमुख का पदभार सम्भाला


नई दिल्ली : जनरल बिक्रम सिंह ने गुरुवार को देश के नए सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार सम्भाल लिया। उन्होंने जनरल वी. के. सिंह का स्थान लिया है, जो सेना में विभिन्न पदों पर 42 वर्षो तक सेवा देने के बाद गुरुवार को सेवानिवृत हो गए।

Saturday, May 12, 2012

एनसीटीसी देश की सुरक्षा का एक अहम स्तम्भ


नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम ने शनिवार को अपनी महत्वाकांक्षी परियोजना, राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र (एनसीटीसी) का मजबूती से बचाव किया। उन्होंने कहा,"वहां एफबीआई और सीक्रेट सर्विस के अधिकार क्षेत्र में भी पूरा देश आता है। जर्मनी में संयुक्त आतंकवाद निरोधक केंद्र (जीटीएजे) और संयुक्त इंटरनेट चौकसी केंद्र (जीआईजेड) है।"गृह मंत्री ने कहा, "जब राज्य सरकारें पर्याप्त क्षमता विकसित कर लेगी और अंतर राज्यीय सहयोग अधिक प्रभावी हो जाएगा, तो मैं समझता हूं कि केंद्र सरकार पीछे हट सकती है या हट जाएगी।" उन्होंने कहा कि तब तक "हमें मिलकर काम करना है। मुझे भरोसा है कि हम देश को अधिक सुरक्षित बना सकते हैं।"

Saturday, May 5, 2012

सेना प्रमुख के खिलाफ तेजिंदर की याचिका दूसरी अदालत में


दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) तेजिंदर सिंह की याचिका को यह कहते हुए दूसरी अदालत में भेज दिया है कि शिकायतकर्ता को इस अदालत पर भरोसा नहीं है।
सिंह ने सेना प्रमुख को अदलात में सम्मन करने लिए याचिका दायर की है। महानगर दंडाधिकारी सुदेश कुमार शनिवार को तेजिंदर सिंह की याचिका पर फैसला सुनाने वाले थे लेकिन उन्होंने यह याचिका अतिरिक्त मुख्य महानगर दंडाधिकारी के पास इस अनुरोध के साथ भेज दिया कि इस मामले में सात मई तक फैसला सुनाएं।

ऑनलाइन वेबसाईट 'कागजात'

मोहित गुप्ता राम मनोहर लोहिया नेशनल ला यूनिवर्सिटी का प्रथम वर्ष का छात्र है जिसने क़ानूनी दस्तावेज वेबसाईट 'कागजात' बनाई| यह वेबसाईट ऑनलाइन ( online customised legal documentation solution” Kagzaat) है|  

Thursday, May 3, 2012

प्रधानमंत्री ने अनाज वितरण पर गठित की समिति


नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सामने मुद्दा यह था कि जरूरतमंदों के बीच अतिरिक्त अनाज आवंटित किया जाये या नहीं! इस विषय पर सुझाव देने के लिए उन्होंने अपने मुख्य आर्थिक सलाहकार सी. रंगराजन की अध्यक्षता में बुधवार को एक समिति गठित की। e 
प्रधानमंत्री ने देश में उपलब्ध खाद्य भंडार एवं भंडारण की स्थिति की समीक्षा करने के बाद यह निर्णय लिया।
केंद्रीय खाद्य मंत्री के.वी. थॉमस ने बताया कि एक अप्रैल 2012 तक गेहूं का भंडार 199.52 लाख टन और चावल का भंडार 333.50 लाख टन है।
देश के भंडारगृह अनाज से भरे पड़े हैं और अब अनाज को खुले में रखना पड़ेगा जिससे अनाज के सड़ने का जोखिम होगा।